इन दिनों आई.वी.एफ. गर्भावस्था आम है और इसलिए जुड़वां बच्चों का जन्म अधिक होता है। जुड़वा बच्चों के मामले में भी, स्तनपान पहला विकल्प होना चाहिए और दोनों बच्चों को दूध पिलाने की सलाह देनी चाहिए ।अगर बच्चा स्तन ज्यादा चूसता है, तो मां में दूध की उत्पत्ति अधिक होगी । यही कारण है, कि अगर एक माँ के जुड़वा बच्चे होते हैं, तो दूध का उत्पादन उसी हिसाब से बढ़ता है।