पाउडर दूध पिलाने के नुकसान

पाउडर दूध पिलाने के नुकसान

  1. पाउडर दूध पिलाने के नुकसान:- -
    • स्तनपान के परिणामस्वरूप माँ और बच्चे को मिलनेवाली सभी लाभों से वंचित हो जाते है।
    • श्वसन, जठरांत्र और कान में संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है।
    • दमा और अन्य एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है।
    • नेक्रोटाइज़िंग एंटरकोलाइटिस (आंत की सूजन) की संभावना बढ़ जाती है।
    • मधुमेह, अल्सरेटिव कोलाइटिस और क्रोहन डिजीज जैसी जटिल बीमारी की संभावना बढ़ जाती है।
    • भविष्य में वयस्कता में हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मोटापा, परिवर्तित रक्त कोलेस्ट्रॉल स्तर और एथेरोस्क्लेरोसिस की संभावना बढ़ जाती है।
    • फॉर्मूला / टॉप फीडिंग बनाने के लिए समय लगता है, कम पौष्टिक और महंगा होता है।
    • प्लास्टिक, टिन कंटेनर, गैस, ईंधन और बिजली के उपयोग के कारण पर्यावरण के लिए हानिकारक होता है।