सामान्य गर्भावस्था 37 से 42 सप्ताह के बीच सामान्य स्थिति में एक बच्चा 2.5 से 4 किलोग्राम तक के वजन के साथ बिना किसी मातृ जटिलता के प्रसव को कहा जाता है ।
गर्भावस्था मे जोखिम स्थिति : -
अधेड़ अवस्था (30 वर्ष और अधिक ) मे प्रथम गर्भा l
अधेड़ अवस्था मे पांच बार से अधिक प्रसव।
कम ऊंचाई (140 सेमी और उससे नीचे)
रक्ताल्पता (8 ग्राम / डीएल से कम)
कम वजन (<40 किग्रा)
अंतर-गर्भावस्था अंतराल 2 साल से कम
मृतजन्म का पुराना इतिहास, अंतर्गर्भाशयी मृत्यु, गर्भपात
पिछले सीजेरियन या इंस्ट्रुमेंटल डिलीवरी का इतिहास।
प्रजनन का उपचार।
हृदय रोग, गुर्दे की बीमारी, मधुमेह, टी.बी., यकृत रोग, चमकी, दम्मा, एचआईवी, श्वसन पथ के संक्रमण, आदि जैसी प्रणालीगत बीमारी की उपस्थिति।
तीन या अधिक सहज गर्भपात का इतिहास।
रक्त समूह रेसस नेगेटिव ।
गर्भावस्था के समय जोखिम: -
यदि निम्न में से कोई भी स्थिति दिखाई देती है तो उसे "उच्च जोखिम" के रूप में चिह्नित किया जाना चाहिए और नियमित रूप से प्रसूति विशेषज्ञ के संपर्क में रहना चाहिए।
1. गर्भावस्था प्रेरित उच्च रक्तचाप
2. बच्चे की प्रस्तुतीकरण जैसे नितम्ब/ कंधे/ चेहरे की प्रस्तुति, अनुप्रस्थ स्तिथि,आदि
3. प्रसव से पहले रक्त्स्राव होना।
4. रक्त अल्पता (हीमोग्लोबिन 8 ग्राम / डीएल )।
5. एक से ज्यादा बच्चे गर्भ में होना।
6. झिल्ली के अंदर ज्यादा या काम पानी होना ।
7. अपेक्षा से अधिक लंबा गर्भावस्था (प्रसव की अपेक्षित तिथि के 14 दिन बाद की समय ) l