स्तनपान की स्तिथि और पकड़

स्तनपान की स्तिथि और पकड़

  1. स्तनपान कराने का सही तरीका:-
  2. प्रभावी रूप से चूसने के लिए बच्चे के शरीर की सही स्थिति और बच्चे के मुंह से स्तन के साथ उचित पकड़ होना चाहिए।

    माँ अपने बच्चे को बैठने, लेटने या खड़े होने जैसी किसी भी आरामदायक स्थिति में स्तनपान करा सकती है। बच्चा स्तन को ठीक से चूसने पर, उसे पर्याप्त दूध मिलता है।



सही स्थिति: -

  1. बच्चे का सिर, कंधे और नितंब एक सीधी रेखा में होना चाहिए।
  2. बच्चे का शरीर माँ की ओर घुमा हुआ होना चाहिए। और उसका चेहरा स्तन के सामने और निप्पल नाक के सामने होना चाहिए।
  3. बच्चे का शरीर माँ के पेट को छूना चाहिए।
  4. बच्चे के पूरे शरीर तथा नितंब न की केवल उसकी गर्दन या कंधे को माँ को अपने हाथ से अच्छी तरह सहारा देना चाहिए।

उचित पकड़ : -

स्तन के उचित पकड़ के लिए, निम्नलिखित स्तिथि होना चाहिए।

  1. शिशु की ठुड्डी स्तन को छूना चाहिए।
  2. बच्चे का मुंह खुला हुआ रहना चाहिए।
  3. बच्चे का निचला होंठ स्तन के वजह से निचे गिरा हुआ रहना चाहिए।
  4. ऊपरी अरियोला निचले की तुलना में अधिक दिखाई देता हुआ होना चाहिए ।

गलत पकड़ के कारण: -

  1. बोतल के दूध का उपयोग करना |
  2. माँ की अनुभवहीनता |
  3. माँ को कुशल सहयोग की कमी।