अत्यधिक रोते हुये बच्चे को संभालना

अत्यधिक रोते हुये बच्चे को संभालना

अत्यधिक रोते हुये बच्चे को संभालना: -

  1. माँ को बच्चे को अच्छी तरह से पकड़ के रखना चाहिए और स्तनपान के दौरान उचित लगाव सुनिश्चित करना चाहिए।

  2. माँ को बच्चे को स्तनपान सीखने के लिए स्वयं हाथो से कोलोस्ट्रम को निकालना चाहिए। बच्चा अगर ज्यादा रो रहा है तो माँ को कटोरी चम्मच से कोलोस्ट्रम देना भी पड़ सकता है।

  3. सुरुवाती दिनों में दूध पिलाने में असमर्थ होने के कारण माँ को बच्चे को स्तनपान कराने के लिए अपना आत्मविश्वास खो जाता है। उन्हें इस बात की सलाह देनी चाहिए कि धैर्य रखे दूध की मात्रा बढ़ने के बाद सब ठीक हो जाएगा।