भारत में होनेवाली 33% नवजातों की मृत्यु संक्रमण के कारण होती है।
हाथ धोना स्वयं को और अपने नवजात शिशुओं को संक्रमण होने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है।
बच्चे के देखभाल करनेवालों को कब हाथ धोना चाहिए ?
आप अपने हाथों को बार-बार धोकर नवजात शिशुओं को संक्रमण होने से रोक सकते हैं, विशेषकर महत्वपूर्ण समय के दौरान जब आप को संक्रमित होने और संक्रमण फैलने की अधिक संभावना होती है जैसे की,
- खाना पकाने के दौरान और बाद में।
- खाना खाने से पहले।
- बीमार हुए व्यक्ति को संभालने के पहले और बाद में।
- एक घाव को साफ़ करने के पहले और बाद में।
- शौचालय का इस्तेमाल करने के बाद।
- बच्चे का डायपर बदलने के बाद या बच्चे का शौचालय साफ़ करने के बाद में।
- नाक साफ़ करने, छींकने या खांसने के बाद में।
- जानवरों को छूने के बाद में।
- कचरा फेकने के बाद में।