पहला पन्ना
स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
हाथ धोना
समय पूर्व जन्मे बच्चे की देखभाल
समय से पहले पैदा हुआ शिशु
समय पूर्व जन्मे और कम वजन के बच्चे का पोषण
कंगारू मदर केयर
रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी (आर.ओ.पी)
स्तनपान
स्तनपान की शुरुआत
स्तनपान के लाभ
पाउडर दूध पिलाने के नुकसान
दूध के स्राव और निष्कासन की प्रक्रिया
स्तनपान का पोषण संबंधी पहलू और परिवर्तनशील संरचना
स्तनपान की पर्याप्तता
स्तनपान की स्तिथि और पकड़
जुड़वां गर्भावस्था
स्तनपान में कठिनाइया
सामान्य नवजात शिशु
सामान्य नवजात शिशु की देखभाल
नवजात शिशु की सामान्य समस्याएं
नवजात शिशु की मामूली विकास संबंधी समस्याएं
अत्यधिक रोते हुये बच्चे को संभालना
अत्यधिक निद्रालु नवजात शिशु
नवजात शिशु के आपातकालीन संकेत
वृद्धि और विकास
वृद्धि
विकास
दांत आना
टीकाकरण
टीकाकरण 2021
शिशु और छोटे बच्चों का आहार
शिशु और छोटे बच्चों का आहार
गर्भावस्था
प्रसवपूर्व सलाह
गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माँ का आहार
गर्भावस्था मे जोखिम स्थिति
परिवार नियोजन
परिवार नियोजन
टेलीमेडिसिन (दूरचिकित्सा)
टेलीमेडिसिन (दूरचिकित्सा)
ORDER KANGAROO MOTHER CARE KIT ONLINE
छठी से पहले क्यों
प्रस्तावना
संगठन
सहयोग करे
संपर्क करें
अंग्रेज़ी
नवजात शिशु के आपातकालीन संकेत
नवजात शिशु के आपातकालीन संकेत
एक नवजात शिशु में आपातकालीन संकेत:-
अल्प तपावस्था : -
शरीर का तापमान 96.6 डिग्री फ़ारेनहाइट से कम होना ।
श्वसन के लिए छाती की कोई चाल नहीं होना या जीभ, होंठों का नीला पड़ना।
सांस नहीं लेना, सांस की दर 60 से अधिक / मिनट होने के साथ सांस लेने में दिक्कत होना।
बच्चे का रंग फीका पड़ना, त्वचा का नीलापन होना, बेहोशी या चमकी आना।
संकट संकेत / प्राथमिकता का संकेत : -
स्तनपान नहीं करना ।
पेट फूलना या पित्त उलटी करना।
अधिक पीलिया।
अधिक पीलापन।
किसी भी स्थान से रक्तस्राव होना (नवजात बच्ची के योनि को छोड़ के)
कम जन्म का वजन (1800 ग्राम से कम )
ज्यादा जन्म का वजन (4000 ग्राम सेअधिक वजन )
गर्भनाल क्षेत्र के पास सिर्फ लाल होना या पीब के साथ लाल होना ।