नवजात शिशु के आपातकालीन संकेत

नवजात शिशु के आपातकालीन संकेत

एक नवजात शिशु में आपातकालीन संकेत:-

  1. अल्प तपावस्था : - शरीर का तापमान 96.6 डिग्री फ़ारेनहाइट से कम होना ।
  2. श्वसन के लिए छाती की कोई चाल नहीं होना या जीभ, होंठों का नीला पड़ना।
  3. सांस नहीं लेना, सांस की दर 60 से अधिक / मिनट होने के साथ सांस लेने में दिक्कत होना।
  4. बच्चे का रंग फीका पड़ना, त्वचा का नीलापन होना, बेहोशी या चमकी आना।

संकट संकेत / प्राथमिकता का संकेत : -

  1. स्तनपान नहीं करना ।
  2. पेट फूलना या पित्त उलटी करना।
  3. अधिक पीलिया।
  4. अधिक पीलापन।
  5. किसी भी स्थान से रक्तस्राव होना (नवजात बच्ची के योनि को छोड़ के)
  6. कम जन्म का वजन (1800 ग्राम से कम )
  7. ज्यादा जन्म का वजन (4000 ग्राम सेअधिक वजन )
  8. गर्भनाल क्षेत्र के पास सिर्फ लाल होना या पीब के साथ लाल होना ।